सीतापुर/मिश्रिख जिला अधिकारी अनुज कुमार और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में एक बैठक मिश्रिख सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियो ने उपस्थित होकर पड़ाव में होने वाली तैयारियों की समीक्षा की जिसे सुनकर जिला अधिकारी अनुज कुमार ने समय से पहले सभी समस्याओं को निस्तारण करने का सख्त निर्देश अपने मातहतों को दिया है उन्होंने कहा कि गंदा पानी सड़क पर नहीं बहना चाहिए, प्रकाश और पेयजल की पूरी व्यवस्था हो, गेट को फूल आदि से सजाया जाए, काशी कुंड के जल की सफाई, पंच प्रयाग की सफाई, फिसलन से कोई भी साधु संत न गिरे, कोरौना पड़ाव पर टेंट, वाटर सप्लाई ,सड़क की साफ सफाई, पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही सड़क की पेचिंग की भी जानकारी ली, उन्होंने कहा गिट्टी नहीं उखडनी चाहिए, परसपुर के पास टूटी पुलिया की भी जानकारी ली, प्रकाश व्यवस्था के लिए एसडीओ शैलेंद्र पांडे को सख्त निर्देश दिए। परिक्रमा मार्ग पर कटीला तार नहीं होना चाहिए, देवगवां में पड़ाव को लेकर मातहतों को सख्त निर्देश दिया द्रोणाचार्य घाट पर जनरेटर की व्यवस्था करने की बात कही, सभी सरोवरों पर गोताखोर की व्यवस्था, केदारनाथ धाम मंदिर पर खड़ंजा लगाने में तेजी लाई जाए, मंदिर की पुताई नहीं है, मिश्रित पड़ाव को लेकर सख्त निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सुरजीत कुमार को दिए हैं सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में डॉ आनंद मौर्य से बताया कि चिकित्सा शिविर के लिए एक टेंट ,सचल एंबुलेंस, और प्रधान आदि के पास भी दवाई उपलब्ध कराई जाय ,एनम की ड्यूटी लगाई जाए जिला अधिकारी अनुज कुमार सहित अन्य जिले के अधिकारी व जिला पंचायत सीतापुर की टीम सभी पड़ाव का लगातार निरीक्षण कर समस्याओं के निस्तारण में लग गई है पेयजल व्यवस्था सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था का शीघ्र शीघ्र निस्तारण कर सभी साधु संतों को सुविधाएं सुचार रूप से उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है सभी विभागों के अधिकारी सभागार में उपस्थित रहे सभी को समय से प्रत्येक समस्या का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, एसडीओ शैलेंद्र पांडे ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिश्रित सुरजीत कुमार, उप जिलाधिकारी मिश्रित अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी गोंदलामऊ मिश्रिख अजीत कुमार, जिला पंचायत सीतापुर डॉक्टर वर्तिका, डॉ आनंद मौर्य, वीडियो पिसावा प्रतीक, तहसीलदार मिश्रिख मनीष कुमार , नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।