सीतापुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही कालाबाजारी को लेकर दिया ज्ञापन

सीतापुर/मिश्रिख – गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही कालाबाजारी को लेकर 31 मई 2021 को तहसीलदार मिश्रिख को ज्ञापन दिया गया, भारतीय किसान मंच मंडल महासचिव सरदार निर्भय सिंह ने आज 5 सूत्री ज्ञापन दिया, जिसमें मंडल सचिव ने बताया कि अक्सर गेहूं खरीद केंद्र समसा पुर, कुतुब नगर में किसानों को लेकर कई तरह से परेशान किया जा रहा है जैसे बोरे खत्म होने का बहाना बताकर या लेवल ना होने का बहाना खाली बोरे गेहूं खरीद दलालों को वितरण करना जो किसान 150 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन देते हैं उनको खाली बोरे वितरित किए जाते हैं,
प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर भ्रष्टाचार समिति बनाकर फर्जी किसान दलालों की निगरानी करके उनके खिलाफ विविध कार्रवाई की जाए I
भारतीय किसान मंच क्षेत्र के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही अगर जिम्मेदारी प्रशासन ने नहीं निभाई इस मौके पर मंडल महासचिव सरदार निर्भय सिंह,लखपत सिंह, जिला उपाध्यक्ष,मकरंद यादव, इंद्रजीत सिंह,जगदीश प्रसाद, रामजीवन,अमर सिंह,गुलशन सिंह उपाध्याय तहसील आदि लोग मौजूद रहेI

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर