सीतापुर: पत्रकार एकता संघ द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को सौंपा गया

सीतापुर: पूरे देश में लगातार हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न तथा दो बड़े मीडिया हाउस पर इनकम टैक्स की छापेमारी तथा अन्य कई पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पत्रकार एकता संघ सीतापुर के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को सौंपा गया! आपको बताते चलें कि लगातार और है पत्रकारों के उत्पीड़न सरकार द्वारा पत्रकार हितों की अनदेखी किए जाने तथा दो बड़े मीडिया हाउस पर इनकम टैक्स की छापेमारी कर मीडिया जगत को बदनाम करने की साजिद तथा पत्रकारों की अन्य कई समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर पत्रकार एकता संघ सीतापुर के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को दिया गया जिसमें पत्रकारों का उत्पीड़न तत्काल बंद करने पत्रकारों को रेल बस मैं फ्री यात्रा अथवा टोल प्लाजा टैक्स मुक्त करने तथा पत्रकारों की आकस्मिक दुर्घटना अथवा कवरेज के दौरान दंगा विवाद में मौत हो जाने पर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा उसके परिवार के सदस्यों के भरण पोषण के लिए ₹5000000 का मुआवजा तत्काल देने की मांग की गई तथा पत्रकारों पर हमला करने वाले अभियुक्तों पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उनको जेल भेजने की कार्यवाही की संगठन ने सरकार से मांग की संगठन ने कहा कि यदि हमारी मांगों को अति शीघ्र नहीं पूरा किया गया तो संगठन पूरे भारत में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी इस मौके पर पत्रकार एकता संघ सीतापुर के जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध कुमार जी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दाऊद खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सिंधु जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव कुलदीप सिंह धर्मेंद्र यादव सर्वजीत सिंह आदि पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे.

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर