सीतापुर : ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा टिड्डी दल लोगों ने थाली,शोर मचाकर टिड्डी को भगाया।

लहरपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों तक आज टिड्डी दल ने आक्रमण कर दिया. जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने टिड्डी दल को ताली बजाकर तथा शोर मचाकर भगाया. वर्तमान समय में देश का किसान एक तरफ कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टिड्डी दल ने आक्रमण कर किसान की रीढ़ ही तोड़ दी है. टिड्डी इतनी भर संख्या में एक साथ ने आक्रमण करती है कि 1एक मिनट में ही पूरा खेत नष्ट कर देती है.