सीतापुर: मिश्रिख़ ब्लॉक में विकास का जीता जागता-प्रमाण ग्राम पंचायत वर्मी

(सीतापुर)मिश्रिख़: विकास खण्ड में अपनी अलग पहचान बनाने वाला गाँव जो कभी उपेक्षा का शिकार बना रहता था।लेकिन ग्रामीणों के जबसे अमित कश्यप को ग्राम प्रधान बनाया गया था।तब से वर्मी गांव की सूरत बदलनी लगी थी।गांव वालों को ये उम्मीद तक नही थी कि हमारे गांव को शहर के जैसा सजा दिया जाएगा।गांव में आधुनिक सुविधाएं,सड़क,बिजली ,सौचालय,पार्क गौसला और गौ आहार की व्यवस्था की सौगात अमित कश्यप के द्वारा वर्मी ग्राम पंचायत के लोगो को दी गई।मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो को लेकर कई बार अमित कश्यप को जिले में सम्मानित करके प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके है।ग्राम प्रधान के पद का निर्वाहन करते हुए सभी ग्राम सभा वासियो की हर सम्भव मदद करने के लिए अमित कश्यप तैयार भी रहते है।वही वर्मी गांव में मनरेगा के तहत बनवाया गया बाल्मीकि बाटिका के नाम से पार्क पूरे मिश्रिख़ ब्लॉक की सभा बढ़ाता है।अन्य ग्राम पंचायत के प्रधानों को वर्मी गांव के हुयव विकास से सीख लेनी चाहिए।और वर्मी गांव के आधार पर अपने ग्राम पंचायत का विकास कराना चाहिए।