सीतापुर :जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

मिश्रिख /सीतापुर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शासन स्तर से निर्देश जारी किये गए हैं। ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य विभागीय अधिकारी गांव में जन चौपाल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए। विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत लेखनापुर में ब्लाक स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिससे कि आसानी से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। ग्राम पंचायत अधिकारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि हम अपने क्षेत्र के हर उस अंतिम व्यक्ति तक सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। और गांव-गांव जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अमित चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान अंजनी सिंह, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई मिश्रिख अखिलेश कुमार,जल जीवन मिशन के कोआर्डिनेटर इंद्रपाल, टीम लीडर संजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।