सीतापुर: ताबड़तोड़ चली लाठियां व गोलियों से गांव में मची हलचल

मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मालिकयानपुर में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने मौका पाकर दूसरे पक्ष के युवक को लाठियों से पीट कर मार डाला। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। वैसे इस विवाद में किसी घायल के गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। इस घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिश्रिख कोतवाली प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि मृतक राम सजीवन के पिता महिपाल की तरफ से पांच लोग नामजद हुए हैं। इनमें अशोक कुमार, सोहनलाल, नीरज, अमित और रजनीश हैं। इन नामजदों में पुलिस ने सोहनलाल और नीरज को गिरफ्तार भी कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि गांव में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। हां, लाठी-डंडे से मारपीट होने की बात गांव वालों और पीड़ित परिवार ने भी बताई है‌।

बताया जा रहा है कि मृतक राम सजीवन रविवार देर रात खुले में शौच से लौट रहा था। गांव में गया प्रसाद और रामखेलावन के घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर वह हाथ धुल रहा था। वहीं कुछ लोगों से आपस में कहासुनी हो रही थी तो राम सजीवन ने आपस में लड़ाई न करने की बात कही। आरोप है कि विवाद कर रहे राजकिशोर, अशोक, सोहन, रजनीश, नीरज, अमित मौका पाकर उल्टे राम सजीवन पर लाठियां बरसाने लगे। सिर पर गहरी चोट होने से मिश्रिख के डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया था। घायल हिमांचल, अनिल, वेदनाथ, तेजपाल मिश्रिख सीएससी डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। दूसरे पक्ष से नीरज और सोहन का भी घायल होना बताया जा रहा है, ये भी जिला अस्पताल लाए गए हैं। मृतक राम सजीवन के पिता महिपाल का कहना है कि पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर ने उनके बेटे की हत्या के बाद अपने घर की छत पर चढ़कर लाइसेंसी राइफल से कई राउंड फायरिंग की है।
मृतक राम सजीवन के पिता का कहना है की कल शाम को पुलिस यहां आई थी और दूसरे पक्ष से लेनदेन करके चली गई ग्रामीणों का कहना है यदि मिश्रिख पुलिस ने पीड़ित परिवार की पहले बात मान लेती तो शायद यह घटना नहीं होती।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर