सीतापुर: मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के रामकोट ग्राम कटिया निवासी कल्लू पुत्र सरजू ने अपने पुत्र पंकज को विपक्षी गणों पर मार डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया पुत्र पंकज अपनी सगी साले ओंमकार की ससुराल ग्राम बेरसापुर कोतवाली मिश्रिख गया था. वहां विपक्षी गणों शिव देवी पत्नी पंकज निवासी कटिया थाना रामकोट, ओमकार पुत्र रमनलाल निवासी ग्राम बेलिंदा पुर थाना मछरेहटा ,जगरूप पुत्र दयाराम निवासी बिरसा पुर थाना मिश्रिख ,मनीष पुत्र शिवनंदन ग्राम बेरसापुर कोतवाली मिश्रिख से विवाद हुआ. 29 मई की शाम 6:00 बजे विपक्षी पत्नी शिव देवी की शह पर मारा-पीटा व पेड़ से लटका दिया गया. जिससे मेरे पुत्र पंकज की मौत हो गई. एक मुंशी के द्वारा हमें सूचना मिली सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया . कोतवाल मनोज यादव का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर