सीतापुर : दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम मतदान करने को प्रेरित किया गया


सीतापुर : जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लालबाग शहीद पार्क में 5100 दिए और कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के मतदाताओं का आह्वान किया गया कि 23 फरवरी 2022 को सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनपद में शतप्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाएं। जिलाधिकारी महोदय ने जनपद के स्वीप कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को अपने व्यस्ततम समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। रंगोली बनाने एवं दीपक तैयार करने मे लगे सभी अध्यापक अध्यापिका, डीएलएड के प्रशिक्षुओं का डायट प्रवक्ता स्नेह लता, योगेन पांडे, नीलम कुमारी, अंजू गुप्ता, कामिनी, केशव शुक्ला, पूजा सक्सेना, प्रियंका, अनीता, कामिनी, रश्मि, शालिनी, प्रदीप वर्मा, राम सहारे वर्मा, एवं बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका और डीएलएड प्रशिक्षण कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।