मिश्रित सीतापुर / इंद्र देव की नाराजगी और काफी इंतजार के बाद आसमान से बरस रही आग से त्रस्त किसानों को आखिर आज दोपहर से हुई झमांझम बारिस से जहां कुछ राहत मिली है । वहीं लोगों को प्रचंड गर्मी से भी राहत मिली है । परन्तु कस्बा मिश्रित में जल निकासी की उचित ब्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बरसात होते ही पूरा शहर तालाब में तब्दील हो जाता है । तहसील कार्यालय के मुख्य व्दार पर जल भराव हो जाता है । लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल निकासी ब्यवस्था न होने के कारण तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है । सामुदायिक पसु चिकित्सालय में जल निकासी की ब्यवस्था न होने के कारण तालाब में तब्दील हो जाता है । ब्लाक कार्यालय के बाहर जल निकासी हेतु नाला की ब्यवस्था न होने के कारण ब्लाक गेट से समूचा परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है । जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।