मिश्रिख/सीतापुर उत्तर प्रदेश में नगर पालिका निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना चल रही है। सीतापुर जिले की नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य में निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 272 वोटों से जीत हासिल की है। मुन्नी देवी को 4381 वोट मिले हैं निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने भारतीय जनता पार्टी की सुमन भार्गव को पराजित किया है सुमन भार्गव को 4109 वोट मिले हैं इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 272 मतों से चुनाव में जीत हासिल की है। 88000 ऋषियों की तपस्थली मिश्रिख नैमिषारण्य में चल रही बाबा के विकास का जादू हार गया कमल बताते चलें कि मिश्रिख नैमिषारण्य में नगर पालिका चुनाव के प्रचार के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जादू का पिटारा मिश्रिख में खोला था लेकिन उसका असर जनता के गले नहीं उतरा और नगर पालिका परिषद मिश्रिख की सीट निर्दलीय प्रत्याशी के हाथों चली गई। इस सीट को जिताने के लिए मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा मिश्रिख आए थे और विकास का पिटारा खोलते हुए मिश्रिख नैमिषारण्य का चौमुखी विकास करने का ऐलान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अपना वोट डालने की अपील भी की थी लेकिन जागरूक जनता पिछले कई साल से इस बयान को देखती चली आ रही थी उसने चिकनी चुपड़ी बातों में ना आकर निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को नगर पालिका परिषद नैमिषारण्य मिश्रिख की अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज कराते हुए यह अपेक्षा की है कि हमारे मिश्रिख नैमिषारण्य का उद्धार होगा।