सीतापुर:ग्राम पंचायत बहुती के प्राथमिक विद्यालय में वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा बच्चों एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बहुती में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था की स्कूल कोआर्डिनेटर प्रतिमा वर्मा द्वारा विद्यालय में वास अप कक्षा का संचालन किया गया । जिसके अंतर्गत बच्चों को जल स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी देते हुए दैनिक दिनचर्या में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया । वर्ल्ड विजन इंडिया के सीनियर मैनेजर वाच गोल्डेन नायक द्वारा बताया गया कि स्कूल के साथ-साथ नागरिकों के लिए वासअप कक्षाऐं चलाई जाएंगी । जिसमें बच्चों के साथ साथ अन्य नागरिकों को भी जल स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी दी जाएगी । आयोजित कार्यक्रम के माध्यम जन समुदाय को भयानक बीमारियों से बचाया जा सकता है । इस अवसर पर वर्ल्डविजन के पर्ल रूथ तकनीकी सहायक वास के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक राम किशन चौधरी , शिक्षा मित्र रोहित यादव एवं रसोईयां निर्मला देवी के साथ सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बहुती में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था की स्कूल कोआर्डिनेटर प्रतिमा वर्मा द्वारा विद्यालय में वास अप कक्षा का संचालन किया गया । जिसके अंतर्गत बच्चों को जल स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी देते हुए दैनिक दिनचर्या में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया । वर्ल्ड विजन इंडिया के सीनियर मैनेजर वाच गोल्डेन नायक द्वारा बताया गया कि स्कूल के साथ-साथ नागरिकों के लिए वासअप कक्षाऐं चलाई जाएंगी । जिसमें बच्चों के साथ साथ अन्य नागरिकों को भी जल स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी दी जाएगी । आयोजित कार्यक्रम के माध्यम जन समुदाय को भयानक बीमारियों से बचाया जा सकता है । इस अवसर पर वर्ल्डविजन के पर्ल रूथ तकनीकी सहायक वास के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक राम किशन चौधरी , शिक्षा मित्र रोहित यादव एवं रसोईयां निर्मला देवी के साथ सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।