सीतापुर: अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराली जन विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित

सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम लकड़ियामाऊ निवासी अनीता श्रीवास्तव पुत्री स्व. इंद्रपाल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है । कि वर्ष 2018 में उसकी शादी ग्राम शमशेरबाग हेम पुरवा निवासी लकी श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी । उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था । बावजूद उसके भी ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे । परंतु वह यह सोचकर सहती रही कि शायद आगे चल कर सब ठीक हो जाएगा । इसी बीच उसने एक नवजात बच्ची को भी जन्म दिया । परंतु बेटी का जन्म होने के बाद ससुराली जन आग बबूला हो गए । और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक लाख रुपए की मांग की । परंतु दिनांक 11 मई 2021 को पीड़िता के पिता का अचानक देहांत हो गया । जिससे पीड़िता के पति लकी ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया । आरोप है । पिता का देहांत होने के कारण उसकी मां के पास मासूम बच्ची को रखने व परवरिश करने की कोई गुंजाइश नहीं है । पीड़िता ने दिनांक 11 जुलाई को महिला थाना सीतापुर में ससुर अरुण कुमार , सास संध्या , पति लकी , देवर अंकित और शिवा के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था । परंतु महिला थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस लिए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है ।अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराली जन विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित ।
महिला थाना सीतापुर में की थी शिकायत परन्तु नही हुई कार्यवाही ।
सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम लकड़ियामाऊ निवासी अनीता श्रीवास्तव पुत्री स्व. इंद्रपाल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है । कि वर्ष 2018 में उसकी शादी ग्राम शमशेरबाग हेम पुरवा निवासी लकी श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी । उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था । बावजूद उसके भी ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे । परंतु वह यह सोचकर सहती रही कि शायद आगे चल कर सब ठीक हो जाएगा । इसी बीच उसने एक नवजात बच्ची को भी जन्म दिया । परंतु बेटी का जन्म होने के बाद ससुराली जन आग बबूला हो गए । और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक लाख रुपए की मांग की । परंतु दिनांक 11 मई 2021 को पीड़िता के पिता का अचानक देहांत हो गया । जिससे पीड़िता के पति लकी ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया । आरोप है । पिता का देहांत होने के कारण उसकी मां के पास मासूम बच्ची को रखने व परवरिश करने की कोई गुंजाइश नहीं है । पीड़िता ने दिनांक 11 जुलाई को महिला थाना सीतापुर में ससुर अरुण कुमार , सास संध्या , पति लकी , देवर अंकित और शिवा के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था । परंतु महिला थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस लिए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है ।