सीतापुर: कस्बा मिश्रित निवासी एक युवक की कुछ दबंगों ने लात घुसो और लाठी-डंडों से पिटाई ही नहीं कर दी वल्कि निमंत्रण में गए इस युवक की जेब में रखी अड़तीस हजार रुपए की नगदी और गले में पहनी गई 25 ग्राम वजनी सोने की चैन भी छीन ली मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित द्वारा तहरीर मिश्रित पुलिस को दी गई है। ज्ञातव्य हो कि कोतवाली मिश्रित के ग्राम किशुनपुर निवासी सुनील अवस्थी के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर निमंत्रण करने के लिए कस्बा मिश्रित निवासी सौरव बाजपेई पुत्र शिव किशोर बाजपेई निवासी मोहल्ला थोक भी गया हुआ था जहां बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति के लाउडस्पीकरों का प्रयोग करके नौटंकी का आयोजन हो रहा था उसी को देखते समय पुरानी किसी खुन्नस के चलते गांव के पूर्व प्रधान ने अपने दस बारह अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया और किसी बात पर हुन्दा तुन्दी करते हुए लात घुसों और लाठी डंडों से उसे मारने पीटने लगे पीड़ित का आरोप है कि उसकी जेब में अड़तीस हजार रुपए की नकदी थी और 25 ग्राम वजनी सोने की चैन भी गले में पहने हुए था जिसको भी हमलावर विपक्षी गण छीन ले गए पीड़ित ने आज शुक्रवार को घटित घटना की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को दी है दूसरी तरफ तहरीर में लूटपाट और मारपीट के आरोपियों द्वारा भी आज शुक्रवार को ही कोतवाली आकर क्राश केस बनाने के लिए तहरीर पुलिस को दी गई है ।गौरतलब है कि किशुनपुर गांव में बगैर प्रशासनिक अनुमति के संपन्न हुए उक्त नौटंकी कार्यक्रम के बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है अगर बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर लगाकर कोई रंगारंग कार्यक्रम कराया गया है तो मैं इसकी जांच कराकर कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध संबंधित नियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही प्रतिपादित करूंगा ।मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।