बरसात के दिनों में बारिश न होने से परेशान रहे किसानों के लिये जब फसल तैयार होगई तो भारी बरसात ने मुसीबत खड़ी कर दी।
धान की फसल में माइनरों में पानी न आने व बरसात बेहद कम होने से किसान पहले ही परेशान थे।किसानों ने किसी तरह निजी खर्च करके धान की फसल तैयार कर ली।अब पिछले दो दिनों से अचानक मौसम के करवट बदली तो किसान हताश हो गए ।गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश ने बाद मे तेजी पकड़ ली।तेज बारिश के साथ किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं।।देर सांय तक रिमझिम बारिश होने से किसानों की तैयार खड़ी धान की फसल खेतों में गिर कर जमीन पर बिछ गयी।बारिश से धान,बाजरा व आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है।जिन किसानों ने सरसों की बोहनी की थी वह खेत पानी से लबालब भर गए।एक घण्टे तक तेज आवाज के साथ बिजली की तड़तड़ाहट होने पर लोग दहशत के कारण घरों में कैद रहे।