सीतापुर /मिश्रित- महर्षि दधीचि की तपोस्थली पर त्रयोदशी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्यासी पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संन्यासी पूजन फाल्गुन मास की त्रयोदशी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थराज अर्चना समिति ने संन्यासियों का पूजन व अर्चन किया गया पंचकोसी परिक्रमा के तीसरे दिन फाल्गुन मास की त्रयोदशी को दधीच कुंड तीर्थ पर तीर्थ राज अर्चना समिति के पुरोहित राहुल शर्मा उर्फ़ गोपाल कृष्ण द्वारा सन्यासियों का पूजन करवाया गया जिसमें कस्बा वासियों ने सन्यासियों को बुलवाकर उनका चंदन वंदन किया और अंगवस्त्र के साथ फल मेवा मिष्ठान आदि चीजें दक्षिण स्वरूप भेंट की सन्यासी महंत सच्चिदानंद नंद गोपाल ,गुरु गुरु संत रुक्मणी संत आदि भारी संख्या में संत गढ़ उपस्थित रहे जिसमें मिश्रित के सम्मानित नागरिक , जिसमें ऋषभ मिश्रा कपिल श्रीवास्तव प्रखर पांडे पुनीत शुक्ला, विनीत शुक्ला, सुनील गुप्ता, राम औतार, मनोज पाण्डेय, रविकांत दीक्षित, आदि नगरवासी मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व सेवता विधायक ने बाटा भण्डारापंचकोशी परिक्रमा के तीसरे दिन भी भण्डारों का क्रम जारी रहा। जिसमे नारायणपुर प्रधान भास्कर मिश्रा का भंडारे मे तीसरे दिन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर जी व सेवता विधायक ज्ञान तिवारी जी सम्मलित होकर भण्डारा बांटा साथ में परिक्रमा की। वही ब्लॉक परिसर के समीप रामकिंकर पांडे ब्लाक प्रमुख का भंडारा चल रहा है ।
मिश्रिख से सूरज शुक्ला की खास रिपोर्ट