सीतापुर :नगवा जयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख ,ब्लाक गोंदलामऊ में ग्राम पंचायत नगवा जयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमेें ग्राम प्रधान सुदर्शन लाल भारती की मदद से सौ से अधिक मरीजों का इलाज हुआ। जिसमें 170 मरीजों को ओपीडी और 70 मरीजों को आपरेशन के लिए सीतापुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां मरीजोें को नि:शुल्क आपरेशन होगा। विकासखंड गोंदलामऊ के नगवा जयरामपुर गांव में सीतापुर के चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों की टीम सोमवार सुबह पहुंची। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया । प्रधान सुदर्शन लाल भारती ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण आंख का इलाज नहीं करा पाते लेकिन अब सीतापुर चिकित्सालय होने से यह इलाज आसान व बेहद सस्ता हो गया है। प्रधान सुदर्शन लाल भारती ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन ग्रामीणों के हित के लिए हैं। नगवा जयरामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े और शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर वी. पी. हंस , पूर्व सदस्य जिला पंचायत, पिंकू पाल प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, सुनीता देवी सदस्य जिला पंचायत, डा0 प्रदीप गुप्ता ( गुप्ता मेडिकल स्टोर ) सुदर्शन लाल भारती प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।