पिसावां (सीतापुर): रूस में डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे युवक से स्थानांतरण के नाम पर करीब छह लाख की ठगी कर ली गई। युवक ने सीतापुर व राजस्थान एसपी से लिखित शिकायत की। कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के बरगावां निवासी शादाब खान ने बताया कि वह ओलियानुस विश्वविद्यालय रूस में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह विश्वविद्यालय से रूस की मॉरी स्टेट यूनिवर्सिटी में स्थानांतरण कराना चाहता था। उसने रूस एजुकेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से संपर्क किया। जहां पर नोएडा निवासी छात्र करन व रूस एजुकेशनल के एजेंट सोमपाल ने पीड़ित को दाखिला कराने का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने रूस एजुकेशन इंडिया के खाते में पीड़ित से 13 फरवरी को चार लाख रुपये जमा करवाये। जिसके बाद मॉरी यूनिवर्सिटी के छात्र व एजेंट बिहार निवासी नित्या ने पीड़ित से रूपए मांगे तो पीड़ित ने उसके खाते में एक लाख रुपये व 35 हजार रुपये यूपीआई से भेज दिया। फिर 65 हजार रुपये करन ने अपने खाते में डलवाए। आरोपियों ने फर्जी एडमिशन लेटर देते हुये प्रवेश की बात कही। पीड़ित ने रूस एजूकेशन दिल्ली के कर्मचारी रूपेश व पवन को सारे प्रपत्र उपलब्ध करा दिए। कार्य ना होने पर उसने स्वयं रूस एजुकेशन से संपर्क किया। तब उसे दाखिला न होने की बात पता चली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अब पैसा देने से मना कर रहे हैं। थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज ने बताया न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सवांददाता: श्यामा मौर्य