सीतापुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग ने आयोजित किया बृक्षा रोंपड़ कार्यक्रम

मिश्रित /सीतापुर : विश्व पार्यावरण दिवस के अवसर पर आज तहसील मिश्रित वन रेंज क्षेत्र के ग्राम गधेंरिया वन खण्ड में वन विभाग की टीम द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव उपस्थित रहे । रेंजर लईक अहमद ने विधायक से हरिशंकरी के पौधों को रोपित कराया। पीपल, पाकड़ , बरगद तीन पौधे एक साथ लगाने को हरिशंकरी कहा जाता है ।
विधायक रामकृष्ण भार्गव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन सम्भव नहीं है। पेड़ पौधे धरा का श्रृंगार है । पेड़ों को लगाने के साथ ही इनकी रक्षा करना भी संकल्प होना चाहिए । हर व्यक्ति कम से कम अपने जीवन में दस पौधो का रोपण जरूर करे । तभी हमारे जीवन को शुध्द आक्सीजन प्राप्त हो सकती है । आयोजित कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ के पार्यावरण प्रेमी व मेरी प्यारी गौरैया मुहिम के संचालक महेश साहू ने विधायक रामकृष्ण भार्गव को नन्ही गौरैया का कृत्रिम घोंसला भेंट कर उनके संरक्षण में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण मनुष्य के लिए पालनहार है । बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रकृति को भारत में देवी-देवता मानकर वंदना की जाती है । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी लईक अहमद ने कहा कि पेंड पौधे पर्यावरण का एक प्राकृतिक संसाधन है । जो हमारी कई जरूरतो को पूरा करते है । जिससे पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । वन दरोगा एस.एन शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है । लेकिन हम इंसानों को पेड़ों के महत्व को समझना होगा । उनसे मिलने वाले लाभ को जानना होगा क्योंकि पेड़ हमारे ऊपर निर्भर नहीं है बल्कि हम उनके ऊपर निर्भर है । इस लिए हम सभी को उनका संरक्षण करना अनिवार्य । इस मौके पर वन दरोगा विजय श्रीवास्तव , वन रक्षक अनिल यादव, नीरज कुमार,दिलीप, मुन्ना मिश्रा, विजय, सहित सभी वन कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इसी तरह विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज जी आर सी नैमिष में हवन पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आम , अमरूद , कटहल , सरीफा के पौधों को लगाया गया । इस अवसर पर जी आर सी संचालन समति के अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह के पिता इंदर शेखर सिंह व समिति सदस्य एवं पदाधिकारी डा. सागर अभय चौरसिया , सत्यपाल सिंह , विदेह मिश्र व उनकी पत्नी सहित जी आर सी के सभी कायकर्ता उपस्थित रहे ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर