सीतापुर: भूमि हीन किसान को ग्राम सभा की भूमि से वेदखल कर वन विभाग

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरेठी निवासी कहार बिरादरी के दौलत राम पुत्र सुंदर का आरोप है । कि गांव के बाहर स्थित ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 657 ग रकबा 20.72 हेक्टेयर बीते 25 वर्षों से उनके कब्जे में है । इस भूमि पर उन्होने 50 नीम , 10 अनार , चार नींबू , एक इमली , दो महुवा , सहित कुल 180 पौधे रोपित किए थे । उनकी देख भाल और सेवा हेतु वह वहीं पर झोपड़पट्टी डालकर रह रहे हैं । परंतु कुछ समय से स्थानीय वन रेंज चंद्रावल द्वारा उसको ग्राम सभा की भूमि से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है । और वन विभाग के निर्देश पर स्थानीय पुलिस भी उन्हे प्रताड़ित कर रही है । जिससे पीड़ित ब्यक्ति ने इस भूमि के संबंध में दौलतराम बनाम ग्राम सभा आदि के नाम न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन सीतापुर में एक वाद प्रस्तुत किया है । जो वर्तमान समय विचाराधीन चल रहा है । जब कि वन विभाग द्वारा वर्ष 2019 – 20 में कैंपा गंगा हरितमा योजना के तहत 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पौधा रोपड़ कराकर अपनी ऐरिया को निर्धारित कर दिया गया है । फिर भी ग्राम सभा की भूमि से पीड़ित को बेदखल करना किसी व्दैश भावना से कम नही है । जब कि इसी गांव में वन विभाग के चौकीदार राकेश पुत्र परागी ने वन विभाग की भूमि पर एक बीघा पर यूके लिप्टस के पेड़ लगा रखे है । तथा लग भग एक एकड़ भूमि पर कृषि कार्य भी कर रहे है । फिर भी वन विभाग उन्हे वेदखल करने का प्रयास नही कर रहा है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए न्याय की मांग की है ।