सीतापुर -जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

मिश्रिख/ सीतापुर – आज दिन सोमवार को सीतापुर जिले में जन अधिकार पार्टी विधानसभा मिश्रिख की कार्यकारिणी ने मिश्रिख तहसील में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तहसील मिश्रिख में एसडीएम गिरीश कुमार झा की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की खामियों व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरुद्ध में जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आज मिश्रिख तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा पिछले 1 जून से 7 जून तक लगातार धरना प्रदर्शन भी किया गया और उसके बाद भी लगातार प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है ।आज धरना प्रदर्शन का 68 वा सोमवार है और प्रत्येक सोमवार को महामहिम को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है ।किंतु शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।एक स्वस्थ लोकतंत्र में जनता की आवाज की इस प्रकार की अनदेखी अच्छी नहीं है। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष राज सिंह मौर्य, मिश्रिख अध्यक्ष राम मिलन मौर्य, विधानसभा महासचिव विमलेश मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष लवलेश कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।