सीतापुर : जिला मौर्य कल्याण समिति सीतापुर की बैठक मौर्य आश्रम नैमिषारण्य में महेश मौर्य एडवोकेट तहसील अध्यक्ष मिश्रिखकी अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौर्य समाज की अनदेखी करने वाले दलों की मौर्य समाज भी अनदेखी करेगा बैठक का संचालन समिति के महासचिव दिनेश मौर्य एडवोकेट ने किया
जिला मौर्य कल्याण समिति की मासिक बैठक का आयोजन नैमिषारण्य मौर्य आश्रम में संपन्न हुई जिसमें जनपद सीतापुर के सभी तहसील के प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक में समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई सामाजिक आर्थिक राजनीतिक शैक्षिक रूप से समाज को कैसे मजबूत किया जाए चर्चा हुई समिति के उपाध्यक्ष लोकनाथ मौर्य प्रधान ने कहां की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला है अब समय आ गया है कि जिन दलों ने समाज की उपेक्षा की है समाज उनकी भी उपेक्षा करें मौर्य समाज में पहले बसपा के साथ मिलकर सरकार बनवाई उसके बाद भाजपा की और समय फिर आ गया है कि मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी जिधर लग जाएगा उसके विधायक और फिर उसकीसरकार बनेगी समिति के उपाध्यक्ष निर्दोष शास्त्री ने कहा की किस दल को और किस व्यक्ति को समर्थन किया जाए यह जिला कमेटी पर छोड़ दिया जाए जिला कमेटी जो निर्णय लेगी हम लोग स्वीकार करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता /कवि कमलेश मौर्य मृदु ने कहां की जिला मौर्य कल्याण समिति समाज के उत्थान और प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है समाज में एकजुटता प्रदान की है यह सराहनीय प्रयास है समाज को चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट अशोक महान से सीख लेनी चाहिए बैठक को संबोधित करने वालों में उत्तम कुमार मौर्य कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह इंद्रसेन मौर्य अरुण कुमार मौर्य प्रधान प्यारे लाल मौर्य बनवारी लाल मौर्य राधेश्याम मौर्य धनपाल मौर्य रामअवतार मौर्य बलदेव चंद्र कंबोज कुंदन सिंह प्रेम कुमार मौर्य सुखदेव सिंह डेरा बाबा सुखविंदर सिंह लक्ष्मीकांत मौर्य हेमराज मौर्य प्रधान रघुनाथ प्रसाद मौर्य प्रदीप मौर्य प्रधान रमेश चंद्र मौर्य प्रधान गया प्रसाद मौर्य इंद्रसेन मौर्य अनिल मौर्य नरेश चंद्र मौर्य शाक्य राहुल सिंह टेक चंद कंबोज सहित तमाम लोग मौजूद थे