जिला मौर्यकल्याण समिति सीतापुर में चलाएगी रथ यात्रा जिला मौर्य कल्याण समिति की मासिक बैठक रविवार को शालिगराम मौर्य मार्केट सीतापुर में तहसील अध्यक्ष रामसेवक मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य संबोधित करते हुए कहा कि समिति को मजबूत करने के लिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है बिना आपके सहयोग से समिति को मजबूत नहीं किया जा सकता तहसील इकाइयों का गठन हुए बहुत समय हो गया है परंतु अभी तक तहसील अध्यक्षों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया अपनी कार्यकारिणी भी नहीं बनाई सभी तहसील अध्यक्षों को 10 सितंबर तक गठन करके 21 सदस्य कार्यकारिणी जिला मुख्यालय को बनाकर प्रेषित करें ब्लॉक इकाइयों का गठन 10 सितंबर तक किया जाना है समाज के जो सक्रिय लोग हैं उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी जिला मौर्य कल्याण समिति राजनीतिक संस्था नहीं है यह संस्था मौर्य समाज के कल्याण उत्थान प्रगति के लिए है समाज को जागरूकता प्रदान करने के लिए पूरे जनपद में मौर्य समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए क्रांति रथ यात्रा जिला मौर्य कल्याण समिति निकालेगी जिसका नेतृत्व समिति के उपाध्यक्ष निर्दोष शास्त्री करेंगे रथ यात्रा सभी ब्लॉकों के गांव तक जाएगी तथा दिन रात चलेगी रात्रि विश्राम गांव में ही होगा इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा उसके बाद एक जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर का सम्मेलन होगा समिति के महासचिव दिनेश कुमार सिंह मौर्य ने कहा कि जिला मौर्य कल्याण समिति का पंजीयन नवीनीकरण हो गया है समिति एक लक्ष्य बनाकर नवंबर दिसंबर माह तक प्रत्येक ब्लॉक विधानसभा मैं समाज की संख्या का आकलन भी करेगी समाज में कितने सरकारी कर्मचारी कितने शिक्षक कितनी डॉक्टर कितने अधिवक्ता इंजीनियर है सबको जोड़ने का काम किया जाएगा समिति के उपाध्यक्ष निर्दोष शास्त्री ने कहा कि समिति में प्रत्येक दल से राजनीति करने वाले लोग सम्मिलित हैं जिला मौर्य कल्याण समिति बिल्कुल अराजनीतिक है पंचायत चुनाव में मौर्य समाज के साथ नाइंसाफी हुई है चाहे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हो चाहे ब्लॉक प्रमुख या प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिन दलों के लोग मौर्य समाज के लोगों के साथ नाइंसाफी की है उसका समय आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा समिति के उपाध्यक्ष लोकनाथ मौर्य प्रधान ने कहा कि मिश्रिख ब्लाक में मैं पहले अकेला प्रधान होता था आज मुझे खुशी है कि मेरे ब्लॉक में ही समाज के 5 प्रधान हैं समाज की किसी भी समस्या पर हम निरंतर समाधान करने का प्रयास करते हैं समाज तभी तरक्की कर सकता है जब हम सभी लोग एक सूत्र में बंद कर चलेंगे समिति के उपाध्यक्ष तरुण कुशवाहा ने समाज को आगाह करते हुए कहा कि कोई भी समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब उसका समाज शिक्षित होगा समाज में बच्चों को आवश्यकता है कि उसे प्रोफेशनल शिक्षा दिलवाई जाए बिना प्रोफेशनल शिक्षा के समाज आगे नहीं बढ़ सकता समिति के संस्थापक राम सिंह मौर्य ने कहा कि समित अपने उद्देश्यों की ओर प्रगतिशील है बीच-बीच में रुकावटें आती है रुकावट को दूर करते हुए समिति को आगे बढ़ना और लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए सुनील कुमार मौर्य, आदर्श मौर्य ,सुरेश प्रकाश मौर्य नरेंद्र कुमार मौर्य प्रधान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में पहले की अपेक्षा संसाधन बड़े हैं अगर हम सब लोग सप्ताह में 1 दिन में मात्र 3 घंटे समाज का काम करें और समाज में सहयोग करें तो निश्चित रूप से हमारा समाज और अधिक सुशिक्षित जागरूक होगा मौर्य कोई जाति नहीं है यह राष्ट्र की धरोहर है तहसील इकाई के अध्यक्ष रामसेवक मौर्य अध्यक्षता करते हुए आए हुए सभी सज्जनों को आभार प्रकट करते हुए समिति को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया व्यवसाई कमलेश कुमार मौर्य ने अपने समाज के लोगों को व्यापार में आने के लिए कहा तभी समाज और आगे प्रगित कर सकता है महेश मौर्य समाज के महापुरुषों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौर्य समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है हमें उसी इतिहास को दोहराना है बैठक को संबोधित करने वालों में प्रधान प्रदीप मौर्य अध्यापक प्रमोद मौर्य प्रधान अधिवक्ता संग्राम सिंह प्रधान अरुण मौर्य सरोज लहरपुर तहसील अध्यक्ष राम प्रसाद मौर्य तहसील अध्यक्ष महोदय महेश प्रसाद मौर्य विश्वा तहसील के महामंत्री शंकरलाल मौर्य पूर्व प्रधान दीपक मौर्य प्रधान तरसावा जगदीश कुशवाहा गुड्डू मौर्य डॉक्टर विमलेश मौर्य प्रमोद मौर्य प्रधान नीरहन श्यामा कुमार मौर्य सुरेंद्र कांत मोर्य ने बैठक को संबोधित किया इसके अलावा बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश मौर्य सरैया ककरा मऊ मुनीम मौर्य राजाराम मौर्य तेजपाल मौर्य गुड्डू मौर्य अवधेश मौर्य जगदीश कुशवाहा रामअवतार मौर्य विनोद कुमार मौर्य आदि तमाम लोग मौजूद थे आज की बैठक का सफल संचालन समिति के उपाध्यक्ष लल्ला जी मौर्य अधिवक्ता ने किया भवदीय दिनेश कुमार सिंह मौर्य महासचिव जिला मौर्य कल्याण समिति सीतापुर