सीतापुर :जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया

जिला सीतापुर में आज दिनांक 14 मार्च 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार विभाग, आई0सी0सी0सी0, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, युवा कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता, भूसंरक्षण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के उन्होंने उपायुक्त श्रम एवं रोजगार विभाग की शिकायतों के मास्टर रजिस्टर को देखा एवं निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका रख-रखाव सही ढंग से किया जाये तथा जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं वह निस्तारित होती है अथवा नहीं, उसका भी पता लगाते रहें।  डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित किया कि उनके विभाग में कार्यरत कार्मिकों के कार्यों का विभाजन कर दिया जाये। आई0सी0सी0सी0 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें आती हैं, शिकायतकर्ता से वार्ता कर उनकी शिकायतों का निस्तारण हुआ है या नही, उसकी भी जानकारी प्राप्त करते रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पंचायत सहायक कार्य को करने में लापरवाही बरत रहें हैं, उनको उसी दिन नोटिस जारी की जाये। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिन दुकानों को ऋण दिया जाता है, उसकी वसूली की जानकारी लेते हुये कहा कि वसूली शतप्रतिशत मानक के अनुरूप की जाये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। कार्यों में लापरवाही बतरने पर विनोद कुमार वर्मा को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किये। कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कम्प्यूटर उपयोग में नही हैं उसको कार्यालय से हटा कर व्यवस्थित स्थान पर रखा जाये तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पशुपालन विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी रिपोर्ट तैयार की जाये, वह ब्लॉकवार ही तैयार की जाये तथा मौके पर अभी तक हुये पशुओं के टीकाकरण की भी जानकारी ली। आई0जी0आर0एस0 पर जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण ससमय व गुणवत्तापरक ढंग से करते हुये शिकायतकर्ता से वार्ता भी की जाये एवं कार्यालय की साफ-सफाई करा ली जाये। युवा कल्याण विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यापारी वर्ग के लोगों से वार्ता करते हुये पी0आर0डी0 जवानों की तैनाती की जाये। पंचायत राज विभाग पहुंचकर उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर को देखा तथा निर्देश दिये कि जो भी डाक प्राप्त होती है उस पर प्राप्ति मोहर लगा दी जाये। उन्होंने शिकायतों की लम्बित पड़ी फाईलों का भी जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि समय रहते ही लम्बित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा स्थापना पटल को भी देखा। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत एम0आई0एस0 रिपोर्ट ठीक करने के निर्देश संबंधित को दिये तथा एम0आई0एस0 रिपोर्ट का सत्यापन भी करा लिया जाये तथा जो भी अप्रूवल हो, वह खण्ड विकास अधिकारी अथवा एम0डी0ओ0 के माध्यम से हो। सहायक आयुक्त एवं सहकारिता निबन्धन विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिये तथा आर0सी0 की जानकारी भी लेते हुये निर्देश दिये कि ऋण वसूली के लिये बैंक मैनेजर, उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये ऋण की वसूली करें। भूसंरक्षण विभाग में खेत तालाब की जानकारी ली तथा साथ ही नियोजन मानचित्र एवं वाटरशीट को भी देखा। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को जिन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, एक गांव की एक ही फाईल बनायी जाये। मत्स्य विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के प्रपत्रों का अवलोकन किया तथा उन्होंने कहा कि जो भी अनुदान दिया जाता है उनकी व्यवस्थित फाईल तैयार की जाये। फाईल के अव्यस्थित ढंग से रख-रखाव पर नाराजगी व्यक्त की तथा किसान क्रेडिट कार्ड की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास भवन में खराब पड़ी लिफ्ट को ठीक कराया जाये। निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।