जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी वार्ड संख्या 76 रेउसा तृतीय से अरुण कुमार ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुनर मतगणना कराए जाने की मांग की है प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उन्हें 3341 मत प्राप्त हुए थे तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बद्री प्रसाद को 2931 मत प्राप्त हुए थे मुझे410 मतों से विजई किया गया था मतगणना के पश्चात ए आर ओ द्वारा कहा गया कि यह मतपत्र सीट सीतापुर भेजी जाएगी जिसके आधार पर आपको सीतापुर से प्रमाण पत्र जिला विकास अधिकारी सीतापुर के वहां से मिलेगा ए आर ओ तथा हारे हुए प्रत्याशी बसंत सांठगांठ करके प्रमाण पत्र हारे हुए प्रत्याशी बसंत जो भाजपा के उम्मीदवार हैंको देदिया गया इस संबंध में जिलाधिकारी को वहां पर मौजूद अन्य प्रत्याशियों के शपथ पत्र भी दिए गए अरुण कुमार ने यह भी कहा कि पूर्व में उप जिलाधिकारी महोदय विश्व को भी प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सीतापुर को दे चुका हूं जिसमें कहा है कि छल कपट धोखाधड़ी अपराधिक षड्यंत्र रचकर फर्जी व जाली कूट रचित विजई होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है की मांग की है कि बसंत पुत्र बद्री प्रसाद निर्वाचन अधिकारी विकासखंड रेउसा देवी शरण के विरुद्ध जांच कराकर उचित वैधानिककार्रवाई करने की बात कही है जिलाधिकारी ने अपने प्रशासनिक अधिकारी को प्रार्थना पत्र लेने के लिए भेजा था प्रार्थना पत्र देते वक्त अधिवक्ता पंकज तिवारी, अधिवक्ता अमित कुमार पाल, पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन बृजेंद्र कुमार पांडे, अधिवक्ता अजय कुमार मौर्य, पूर्व महासचिव बार एसोसिएशन दिनेश मौर्य एडवोकेट तथा अन्य लोग मौजूद थे.
सवांददाता: ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य