सीतापुर :निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार अभ्यर्थियों के लेखे के निरीक्षण के लिए तिथियां नियत की गयी

सीतापुर दिनांक : वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी ने आय व्यय लेखा (निर्वाचन-2022) सीतापुर ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार अभ्यर्थियों के लेखे के निरीक्षण के लिए तिथियां नियत की गयी हैं। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में खड़े हो रहे प्रत्याशियों के लेखा मिलान हेतु व्यय प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में निम्नवत तिथियां लेखा मिलान हेतु निर्धारित की गयी हैं। दिनांक 11 फरवरी 2022 को महोली, सीतापुर, बिसवां एवं सेवता, 12 फरवरी 2022 को हरगांव, लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली एवं मिश्रिख, 15 फरवरी को महोली, सीतापुर, बिसवां एवं सेवता, 16 फरवरी को हरगांव, लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली एवं मिश्रिख, 19 फरवरी को महोली, सीतापुर, बिसवां एवं सेवता तथा 20 फरवरी को हरगांव, लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली एवं मिश्रिख का लेखा मिलान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये स्थान जिला पंचायत स्थित नेहरू हाल निर्धारित किया गया है। समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक रहेगा। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में खड़े हो रहे सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि सभी अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रधिनिधि द्वारा उपरोक्त तिथियों में लेखा मिलान कराना सुनिश्चित करें।