मिश्रित सीतापुर: बीते समय ग्राम पंचायतों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी हार जीत का आंकड़ा लगाने के बाद अब खूनी संघर्ष पर उत्तर आए है।वह गिन गिन कर वोटरों से बदला लेने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर निवासी रियासुद्दीन पुत्र सदरुद्दीन ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है।कि वह मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर से मिश्रित आ रहा था।तभी गांव के ही निवासी अवधेश पुत्र श्यामलाल ने पीड़ित को विश्वनाथ लोहार के दरवाजे पर रोक लिया। तभी आरोपी विजयवर्मा ,आलोक वर्मा पुत्र गण गौरीशंकर , पिंटू पुत्र अखिलेश एक राय होकर आ गये और चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडो से पीटने लगे।जिससे उसके शरीर में काफी चोट आई है।।पीड़ित का आरोप है।कि 19 मार्च को उसने आरोपियों के बिरुध्द बीट दरोगा मानिकराम वर्मा को तहरीर दी थी । परन्तु दरोगा ने आरोपियों के बिरुध्द कोई कार्यवाही न करते हुए। उल्टे आरोपियों को बता दिया। इसी बात से झल्लाऐं आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का आरोप है। कि उसने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अ.सं.1860 पर धारा 323 , 504 के तहत अपराध पंजीकृत करके खानापूर्ती कर ली गई। जिस कारण आरोपी खुले आम घूम कर बराबर जान माल की धमकी दे रहे है।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो सीतापुर