सीतापुर: पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं अपराधी

मिश्रित/ सीतापुर: कोतवाली क्षेत्र मिश्रित में तैनात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार और प्रभारी निरीक्षक अपराध अग्निहोत्री के क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है । अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं । पुलिस फिर भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही करने में अपने को असहांय महसूस कर रही है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतौंजा निवासी कल्पना पत्नी अमरेंद्र उर्फ पंकज और रेखा पत्नी विजय दत्त के मध्य बीते 2 दिन पहले सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था । पुलिस मौके की जांच करने गई थी । और मांमले में धीरु पुत्र राकेश को थाने उठा लाई थी । धीरु का आरोप है । कि उसका इस मांमले से कोई लेना देना नहीं है । 20 साल पहले गांव के कुछ विपक्षी लोगों ने उसके पिता का कत्ल कर दिया था । वही पुरानी रंजीत चल रही है औऱ प्रधानी के चुनाव में जो खड़े थे ।पीड़ित ने उनका विरोध किया था । जिससे वह चुनावी रंजिस भी मानते है । उनके इसारे पर पुलिस उसको थाने उठा लाई थी । बिपक्षियों के इशारे पर थाने में उसकी पट्टों से पिटाई भी की गई । पीड़ित ने फोन से इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह और यहां के सी ओ एम पी सिंह से की है । अब वह कोतवाली पुलिस के बिरुध्द क्या ऐक्सन लेते है । यह तो आने वाला समय ही बताएगा ?

सवांददाता: ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य