सीतापुर: प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य का अभिनंदन समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

जिला मौर्य कल्याण समिति सीतापुर द्वार बीरमपुर ,बिहट बीरम स्थित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्ष 2021 में विजई मौर्य समाज जनपद सीतापुर के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य का अभिनंदन समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
जिला मोर कल्याण समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद सीतापुर के विभिन्न ब्लाकों के लगभग 50 ग्राम पंचायतों के प्रधान मौर्य समाज के निर्वाचित हुए हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या भी लगभग 35 के आसपास है. जिला पंचायत सदस्य पद पर मात्र एक उम्मीदवार विकासखंड महोली पिसावा से निर्वाचित हुए हैं. समाज में सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम सभी लोगों को एक सूत्र में बंध कर चलना चाहिए समाज को संगठित व शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है. यदि समाज संगठित व शिक्षित हो जाए तो निश्चित रूप से मौर्य समाज अपने उच्च शिखर के पायदान पर कामयाब हो जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाराबंकी से प्रधान संघ के महामंत्री रमाकांत मौर्य अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में ग्राम प्रधान प्रथम सीढ़ी है यदि समाज के अधिक से अधिक प्रधान निर्वाचित होंगे तो हम विधायक ,सांसद ,मंत्री मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बन सकते हैं और तभी अपने समाज का उत्थान हो सकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मोर कल्याण समिति के संरक्षक अवध राम जी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आवाहन करते हुए शिक्षित होने पर जोर दिया. महिलाओं को निकल कर आगे आना चाहिए. यदि महिला शिक्षित होगी एक नहीं दो घर का विकास संभव है. महमूदाबाद इकाई के अध्यक्ष राजीव मौर्या अधिवक्ता ने समाज को विधिक जानकारी देते हुए. कानूनी परामर्श दिया डॉ प्रमोद कुमार मौर्य पशुधन प्रसार अधिकारी ने निर्वाचित प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी और कहा कि हम हर सहयोग के लिए तत्पर हैं. आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव दिनेश कुमार सिंह मौर्य अधिवक्ता ने किया.
कार्यक्रम में मिश्रिख ब्लॉक के चौथी वार निर्वाचित लोकनाथ मौर्य बढ़िया ग्राम पंचायत के अरुण कुमार मौर्य सरोज निरहन के प्रमोद कुमार मौर्य परसोली ग्राम पंचायत के सुमन मौर्य के प्रतिनिधि पति हरि शरण मौर्य अटवा ग्राम पंचायत के प्रधान पति प्रदीप मौर्य गोंदलामऊ ब्लॉक करवा मऊ ग्राम पंचायत के प्रधान कौशलेंद्र मौर्य के पुत्र त रसावा ग्राम पंचायत के दीपक मौर्य लो कनापुर ग्राम पंचायत के हेमराज मौर्य मछरेहटा ब्लाक के गुजरे हटा ग्राम पंचायत के अवधेश मौर्य महोली ब्लाक के घर का तारा ग्राम पंचायतआशा देवी के प्रधान पति वीरेंद्र पाल मौर्य कसमंडा ब्लॉक के चौ डड़िया कोठार ग्राम पंचायत के प्रधान मोतीलाल मौर्य सुल्तानपुर मारु फ के निर्वाचित प्रधान विनोद कुमार मौर्य कुरसंडा ग्राम पंचायत के सर्वेश मौर्य खैराबाद ब्लाक के सिकटिया ग्राम पंचायत के कांति देवी के प्रधान पति अनुज कुमार मौर्य रायपुर ग्राम पंचायत के पृथ्वीपाल मौर्य ब्लाक पिसावा ग्रामपंचायत गौरा के प्रधान नंदकिशोर मौर्य पिसावां ब्लाक क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबूराम , बलकरन मौर्य को समिति के पदाधिकारियों विष्णु कुमार मौर्य, निर्दोष शास्त्री, उत्तम कुमार मौर्य, दिनेश मौर्य, राजीव मौर्य, डॉ प्रमोद कुमार मौर्य, राजेंद्र कुमार मौर्य, अवध राम मौर्य द्वारा स्मृति चिन्ह अशोक स्तंभ अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया.
जिला मौर्य कल्याण समिति के द्वारा जनपद सीतापुर में उत्कृष्ट व्यवसाय के रूप में कमलेश मौर्य लखनऊ के समाजसेवी जितेंद्र मौर्य श्रीपाल मौर्य लल्लन मौर्य सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जिला मौर्य कल्याण समिति के द्वारा घोषणा की गई कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर जनपद के सभी सम्मानित निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में लिट्टी चोखा वा ताजे फलों को सेवन किया कार्यक्रम में उपस्थित थे.