सीतापुर :नाबालिक पुत्री को भगाने वाले युवक को बचाने हेतु कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह ने बनाया दबाव?

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के ग्राम परसौली निवासिनी सीता पत्नी सूरज कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री जो कक्षा 11 की राजेश्वरी इंटर कालेज में छात्रा है । वह दिनांक 9 जुलाई को विद्यालय में फीस जमा करने आई थी । परंतु घर वापस नहीं गई । तो उन्होंने काफी छानबीन की । जब उसका कहीं पता नहीं चला । तो दिनांक 19 जुलाई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । कोतवाली पुलिस ने 20 जुलाई को बालामऊ निवासी अमित नामक व्यक्ति के साथ उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई थी । पीड़िता का आरोप है । कि उसकी नाबालिग पुत्री को अमित बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया था । नाबालिक का आरोप है । कि कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह ने अमित को थाने से ही छोड़ दिया है । तथा उसके फिलाफ बयान न देने का दबाव भी बनाया । जिसका आइडियो मीडिया प्रतिनिधियों के पास भी मौजूद है । पीड़िता का आरोप है । कि उसकी पुत्री के न्यायालय में 164 के बयान हो चुके हैं । फिर भी कोतवाली पुलिस उसकी पुत्री को एक सप्ताह से पुलिस अभिरक्षा में रखे हुए है । माता पिता के सुपुर्द नही कर रही है ।