सीतापुर : विद्यालय प्रबंधक को घायल करके जो लाख की नगदी लूटी

नैमिषारष्य कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरेली में महर्षि परशुराम हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रबंधक गोविंद स्वामी आयु लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम मरेली थाना नैमिषारण्य अपने ही विद्यालय में गांव के बाहर बना था उसी में रहते थे आज रात में बदमाशों ने हमला कर जान से मारने की कोशिश कर गंभीर रूप से घायल कर किया , मोहित मिश्रा के अनुसार लगभग दो लाख नगद कैश भी चोरी कर ले गए , घायल विद्यालय प्रबंधक को जिला अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ,
विद्यालय प्रबंधक गोविंद स्वामी ने अपनी शादी नहीं की थी गोविंद स्वामी के भाई का नाती मोहित मिश्रा साथ में रहता था आज रात्रि में वह मिश्रित में था विद्यालय में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे है लेकिन वह 10 दिन से खराब पड़े हुए है लोगों का कहना है कि मोहित बी डी सी का चुनाव भी लड़ा था,
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने तहरीर देकर कहा है कि प्रबंधक महोदय इसी विद्यालय में रहते थे साथ में उनका नाती मोहित मिश्रा रहता था आज मोहित साथ में नहीं था सुबह हम लोग विद्यालय पहुंचे तो गेट बंद था किसी तरह से अंदर घुस कर देखा बरामदे में गोविंद स्वामी घायल पड़े हुए थे ,
आज रात्रि में विद्यालय के पूरब में बनी बाउंड्री वाल से अज्ञात हमलावर विद्यालय में घुस आए और बरामदे में सो रहे प्रबंधक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया विद्यालय ऑफिस में रखे अभिलेख भी कुछ गायब कर दिए और और जानकारी मोहित मिश्रा के आने के बाद ही दे पाऊंगा,
गोविंद स्वामी कुछ भी नहीं बता पा रहे थे नाती मोहित मिश्रा ने बताया कि कल बैंक से प्रबंधक अपने गन्ने का पैसा 35 हजार खाता से निकाल कर लाए थे इसी अलमारी में हमारा पैसा और हमारे भाई का भी मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए रखा हुआ था वह सब पैसा निकाल ले गए , मौके पर एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर सीओ मिश्रित महेंद्र प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी नैमिषारण्य विनोद कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद था,
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा नैमिषारण्य का कहना है मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है और भी कुछ एक्सपर्ट बुलाए गए

सवांददाता: ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य