नैमिषारण्य/सीतापुर – इंडियन बैंक शाखा नीमसार के किसी कर्मचारी को नहीं पता किस कंपनी के द्वारा भर्ती की जाती है बैंक मित्र की अभी हाल ही में लोकेशन लक्ष्मण नगर फर्जी तरीके से बैंक मित्र का चयन किया गया है जिसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि हमें कोई जानकारी नहीं, सवाल लाजमी है अगर बैंक शाखा के बैंक मित्र क्षेत्र में हैं और बैंक को ही नहीं पता है कि वह कहां से बन कर आए हैं और कहां पर कार्य कर रहे हैं , तो यह एक सोचनीय बात है, या फिर जान पूछ कर बताना नहीं चाह रहे हैं किस तरह से फर्जी भर्ती हुई है सब छुपाना चाहते हैं । जिसने भी किया है चयन सब मिलकर उसे बचाना चाहते हैं क्यों नहीं बता रहे हैं कहां से चयन हुआ है कैसे चयन हुआ है भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन है अगर कोई भी बीसी का चयन होता है तो खुली बैठक और लोगों को जानकारी दी जाएगी फिर उस गाइडलाइंस को ताक में क्यों रख दिया गया अगर कंपनी ने गाइडलाइंस को ताक में रखा है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए, आखिर क्यों नहीं शाखा प्रबंधक से लेकर अन्य कर्मचारी कंपनी का नाम लेने से गुरेज खा रहे हैं। क्या कंपनी भी अब मोटी रकम देती है जो नाम लेने से डर रहे हैं सच्चाई का साथ देने से डर रहे हैं। पीड़ित ने ट्विटर के माध्यम से वित्त मंत्री सीतारमन जी को अवगत कराया तो वही जिला अधिकारी सीतापुर जोनल मैनेजर सीतापुर को भी अवगत कराया प्रकरण जिस पर आश्वासन दिया गया है जल्द ही जांच की जाएगी।