जिले में पत्रकार दबंगो का शिकार हुआ है, जानकारी के मुताबिक, मनीष कुमार मौर्य पुत्र श्री ब्रजकिशोर मौर्य, निवासी मोहल्ला रननूपुर वार्ड नंबर 2 मिश्रिख के निवासी हैं. उन्होंने मिश्रिख कोतवाली को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गंगापुर मोड़ से वह अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में , रेलवे फाटक के पास अचानक 5-6 लोग सामने से आए और गाड़ी रुकवाई एवं मारने लगे। तत्काल हमल हुआ तो पत्रकार मनीष को कुछ समझ नहीं आया, की आखिर उसको क्यों मारा जा रहा है, , यहां उनकी इतनी पिटाई की गई की वो बेहोश हो गए, आसपास के कुछ लोगों ने उन को मिश्रिख हॉस्पिटल में भर्ती करवाया , तो हालत गंभीर होने पर उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है। मामले में जानकारी के मुताबिक, मुकदमा पंजीकृत कर के आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां सवाल वही की आखिर कई सरकारी फरमानों के बाद भी पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, आखिर इन पर रोक कब लगेगी , पत्रकार सुरक्षा का हवाला देने वाले कब पत्रकारों के हितों के लिए आगे आएंगे. या फिर बस यूँ ही चलता रहेगा