सीतापुर: उपकेंद्र में न बैठकर एएनएम दुसरे के दरवाजे पर कर रही टीकाकरण

सीतापुर: मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलरूवा के मजरा महसुनिया में बना आरोग्य केंद्र सिर्फ तो पीस बना हुआ है।इसमें लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपयों की सरकारी लागत से निर्मित कराया गया। अरोग्य केन्द्र वर्षों से बंद पड़ा है । देख रेख के अभाव में इस अरोग्य केन्द्र की इमांरत भी जर्जर हो गई है । परिसर के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । यहां पर तैनात एएनएम सीमा सिंह इस अरोग्य केन्द्र में न जाकर गांव के एक ही दरवाजे पर बैठकर टीकाकरण और वैक्सीनेशन का कार्य करती है । जब कि कुछ ग्रामीण दूसरों के दरवाजे पर जाना पसंद नही करते है । इस बात को लेकर ग्रामीण काफी नाराज चल रहे है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने इस अरोग्य केंद्र पर एएनएम द्वारा टीकाकरण कराए जाने की मांग की है । इस सम्बंध में जब मिश्रिख महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आशीष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नही था जानकारी हुई है।जांच करके उचित कार्यवाई की जाएगी।