सीतापुर : कोविड काल के बाद पुनः पाँच कोणों से शुरू हुई चक्रतीर्थ की आरती

नैमिषारण्य तीर्थ के विश्व विख्यात चक्रतीर्थ पर पुनः पाँच कोणों से दिव्य और भव्य आरती बुधवार से प्रारंभ हो गई । कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों के चलते चक्रतीर्थ आरती के अष्टकोणीय स्वरूप को संक्षिप्त कर दिया गया था । सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति द्वारा कोरोना काल मे आरती तीर्थ के एक कोने से ही कि जा रही थी । सरकार द्वारा बीते दिनों कोविड दिशानिर्देशों में ढील के चलते चक्रतीर्थ के 5 कोनों से आरती प्रारंभ की गई ।

बुधवार देर शाम बाबा भूतेश्वर नाथ की आरती के बाद चक्रतीर्थ के पाँच कोणों से भव्य आरती हुई । आरती से पूर्व मिश्रिख एसडीएम गिरीश झा, तहसीलदार राजेंद्र गुप्ता, को चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया । तीर्थ पर जब एक साथ वैदिक मंत्रों के साथ महाआरती शुरू हुई तो पूरा माहौल भक्तिमय बन गया । आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुनीत पांडेय, उपाध्यक्ष शैलेंद्र शास्त्री, सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, भास्कर शास्त्री, कोषाध्यक्ष सचिन पांडेय, विवेक दीक्षित, घनश्याम अग्रवाल समेत सभी पदाधिकारी व श्रद्धालु मौजूद रहे ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर