सीतापुर: सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान एवं जिला टीoबीo टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई

सीतापुर: दिनांक 08 मार्च 2022 (सू0वि0) जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि दिनाँक 08.03.2022 को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, के अन्तर्गत 09 मार्च, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक जनपद में चलाये जा रहे सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (Active Case Finding) एवं जिला टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (Active Case Finding) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में दिनाँक 09 मार्च, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जा कर संभावित क्षय रोगियों की खोज की जायेगी। तदोपरान्त जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में जनपद की लगभग 20 प्रतिशत की आबादी का चयन किया गया है जिसमें सीतापुर शहर, एवं अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अन्तर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के संभावित क्षय रोग से प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों का चुनाव किया गया है। इस अभियान के लिए 267 टीमों का गठन किया गया है प्रत्येक टीम में 03 सदस्य होंगे। इस टीमों के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक 05 टीमों पर 01 सुपरवाइजर (कुल-52) नियुक्त किया गया है। इस टीमों एवं सुपरवाजरों के कार्यों का मूल्याँकन करने के लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 01 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कार्यरत टीमों का निरीक्षण कर सायंकालीन बैठक आयोजित करेंगे तथा जनपद के प्रत्येक दिवस सूचना उपलब्ध करायेंगे।इस कार्यक्रम में टीम के सदस्यों द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की स्क्रीनिंग करके टी0बी0 के निम्नलिखित लक्षणों के पाये जाने पर यथा दो हफ्ते से अधिक खाँसी, लगातार बुखार रहना, वजन घटना, सीने मे दर्द, बलगम में खून, रात में अत्यधिक पसीना आना आदि को देखते हुए सम्भावित व्यक्ति का बलगम एकत्र कर संबंधित लैब में जाँच हेतु भेजा जायेगा एवं जाँचोपरान्त उनकी रिपोर्ट उनके घर तक पहुँचायी जायेगी एवं क्षय रोग से पीड़ित होने पर उनका निःशुल्क इलाज नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र/डॉट सेन्टर पर 48 घण्टे के अन्दर प्रारम्भ किया जायेगा व सरकार द्वारा इलाज अवधि में रु0-500 प्रति माह पोषण भत्ते के रूप में भी प्रदान किया जायेगा। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों, समस्त अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों व नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय योगदान देने की अपील की। बैठक में डा0 मधु गैरोला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 मुसाफिर यादव जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 शोएब अख्तर उप जिला क्षय रोग अधिकारी, श्री रजनीश त्रिपाठी राज्य सलाहकार, श्री आशीष दीक्षित जिला पी0पी0एम0 समन्वयक, जनपद के समस्त अधीक्षक, श्री सचिन त्रिपाठी नारी जागरण समिति सीतापुर आदि उपस्थित रहे।