सीतापुर: उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया

मिश्रिख सीतापुर / विकासखंड मिश्रित ग्राम पंचायत इंडलवल ग्रंट के मजरा गनेशपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरी का कार्य करता है । बीते 7 दिनों की मजदूरी का पैसा 1428 रुपए आर्यावर्त बैंक शाखा मड़ेरुवा के खाता सं. 613350700000043 पर आया था । परन्तु बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मित्र सूरज पुत्र कप्तान सिंह ने 500 रुपए सुविधा शुल्क के रूप में लेकर पेमेंट किया । अब दूसरी बार पीड़ित के खाते में 20 दिनों की मजदूरी का पैसा फिर आया है । परंतु बैंक मित्र उससे फिर 1000 रुपए सुबिधा शुल्क की मांग ब्लाक में तैनात खंडविकास अधिकारी को देने के नाम पर कर रहा है । सुविधा शुल्क न देने पर बैंक शाखा से मजदूरी का पैसा यह कहकर नहीं निकाला जा रहा है । कि खंडविकास अधिकारी द्वारा आपका खाता अवरुद्ध करा दिया गया है । पीड़ित मजदूर कड़ी मेहनत करने के बाद में भी श्रमिक प्राप्त करने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहा है । इस लिए पीड़ित मजदूर ने यहां के उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर बैंक मित्र सूरज के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।