मिश्रित सीतापुर / थाना मछरेहटा के ग्राम जोतपुर बड़रावां निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अरुण कुमार ने मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल संख्या 400154 220 55504 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि वह एक सीधा साधा व्यक्ति है । और अपनी बुजुर्ग माताजी माधुरी देवी के साथ घर पर अकेला रहता है । घर के अन्य लोग बाहर रहते हैं । गांव के निवासी मदनलाल पुत्र आशाराम , पुष्पा पत्नी मदन लाल , रितेश पुत्र मदनलाल , शिवम पुत्र मदनलाल ,पीड़ित के मकान व कृषि भूमि पर जबरिया कब्जा करने की नियत से आए दिन प्रताड़ित करके गांव से भगाने का प्रयास कर रहे है । आरोप है कि दिनांक 10 सितंबर को सुबह 10 बजे के लग भग सभी आरोपी एक राय होकर पीड़ित के दरवाजे पर लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए । और बुजुर्ग माताजी को गंदी गंदी गालियां देने लगे । पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया । तो वह आमांदा फौजदारी हो गए । जिससे पीड़ित व उसकी माता जी घर के अंदर घुस गई । परन्तु सभी आरोपी भी पीछे से घर के अंदर घुस आए । और उसको व माताजी को लाठी-डंडों से जमकर पीटने लगे । आरोपी रितेश पुत्र मदनलाल के हाथ में बांका था । उसने पीड़ित की माताजी को जान जान से मारने की नियत से उनके सिर पर बांका मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई । पीड़ित ने शोरगुल किया तो । कई ग्रामीण दौड़कर मौके पर आ गए । ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान माल की धमकी देते हुए चले गए । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीआरबी 112 नंबर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माताजी को सरकारी एंबुलेंस से सीएससी मछरेहटा में भर्ती कराया । जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था । परंतु वहां भी हालत में कोई सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है । जहां वह वर्तमान समय जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं । पीड़ित का आरोप है कि दिनांक 10 सितंबर को ही उसने घटना की तहरीर थाना प्रभारी मछरेहटा राम प्रकाश को दी थी । परंतु उन्होंने कहा कि तहरीर में बांका आदि कुछ उल्लेख करोगे तो हम मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे । साधारण मारपीट की तहरीर दे दीजिए । पीड़ित द्वारा तीन बार तहरीर लिखा कर दी गई । लेकिन उन्होंने नहीं लिया । फिर अपनी मर्जी की तहरीर लिखा कर ले लिया । जिससे प्रतीत होता है । कि थाना प्रभारी मछरेहटा व बीट में तैनात दरोगा आरोपियों से मिले हुए है । पीड़ित की बुजुर्ग माताजी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज रत है । उनके सिर में गहरी चोट होने के साथ ही रीढ़ की हड्डी भी टूटी हुई है । उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है । फिर भी थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।आरोपी बार-बार जान से मार डालने की धमकी दे रहे है । इस लिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर मांमले की शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।