सीतापुर: राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस मनाए जाने हेतु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

सीतापुर : दिनांक 08 मार्च 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.03.2022 को पूर्वान्ह 11.30 बजे सभागार कलेक्ट्रेट, सीतापुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाये जाने हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 उदय प्रताप, डा0 डी0के0 सिंह, डा0 के0बी0 गौतम, आर.के.एस.के. कन्सल्टेन्ट शिवाकान्त, डी0ई0आई0सी0 मैनेजर डा0 सीमा कसौधन, बाल विकास एवं पुष्टाहार से जिला कार्यक्रम अधिकारी माध्यमिक शिक्षा से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायती राज विभाग से प्रतिनिधि डी0पी0आर0ओ0, स्वैच्छिक संस्थाओं यू0पी0टी0एस0यू0 एविडेन्स एक्शन व यूनीसेफ के प्रतिनिधिओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day-NDD) दिवस शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक 11-12 मार्च, 2022 को कृमि मुक्ति दिवस एवं 14-19 के मध्य मॉपअप राउन्ड किया जाना है। जिसमें जनपद के समस्त 01 से 19 आयु वर्ग के 2138735 बच्चों को एल्बेन्डाजॉल टैबलेट खिलाने का लक्ष्य तय किया गया। समस्त लक्षित वर्ग को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दवा खिलायी जानी है।