सीतापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मा0 प्रेक्षकगणों ने निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान हेतु बूथों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जायें। शौचालय, पानी, रैम्प, इमरजेंसी लाइट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, कैमरे आदि आवश्यक सुविधाओं को सभी बूथों पर सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी मा0 प्रेक्षकगणों ने दिये। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जायें तथा ग्लब्स, मास्क, डस्टबिन आदि का प्रबंध सभी बूथों पर अवश्य रहे। सभी सचलदस्तों को निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर कमियां पायी गयी है उन्हें समय से पूर्ण किया जाये। सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में केस दर्ज कराते हुये कड़ी कार्यवाही की जाये। मा0 प्रेक्षकगणों ने कहा कि रात्रि चेकिंग की व्यवस्था दुरूस्त रखी जायें तथा चेक प्वाइंटों पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में कोई भी समस्या न हो, इसके लिये भी आवश्यक प्रबंध पूर्ण किये जायें। आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित किये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने पुलिस प्रबंधन के विषय में जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सहित समस्त आर0ओ0 व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।