सीतापुर : दिनांक 31 जनवरी 2022 (सू0वि0) आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्यों को समय से पूर्ण करें। मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से संचालित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता प्रसारित की जाये। इसके साथ ही थीम गीत बनवाते हुये लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि एन0सी0सी0 एवं एन0एस0एस0 कैडट्स के माध्यम से रैली का आयोजन कराते हुये कोविड-19 के टीकाकरण एवं मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके साथ ही 14 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को प्रिकाशन डोज समय से लगवाये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी, कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की।