सीतापुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया

सीतापुर : दिनांक 23 मार्च 2022 (सू0वि0) 02 से 30 अप्रैल 2022 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह आयोजित होगा। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन सीएमओ आफिस में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान के सफल आयोजन एवं सभी विभागों से इस अभियान में सहयोग की अपील। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के लिए जागरूक करें। हमें संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकना है इसके लिए आवश्यक है कि सही समय पर बुखार की जांच और उसका इलाज हो। इसके लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर पहुँचें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। इसके अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, दिव्यांगजन कल्याण, पशु पालन, कृषि, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना विभाग भी सहयोग करेंगे। सभी विभागों के परस्पर सक्रिय सहयोग से ही अभियान की सफलता निश्चित है। संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। पहले के दस्तक अभियान की भांति इस वर्ष भी दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं। इसके साथ ही संचारी रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, वीएचएनडी, मातृ समिति की बैठक में लोगोंको जागरूक किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें एवं यह जरूर सुनिश्चित करें कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने विभाग का माइक्रोप्लान 28 मार्च तक सी0एम0ओ0 ऑफिस में उपलब्ध करा दे।इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ उदय प्रताप, डॉ सुरेंद्र साही, डॉ नीरज गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, ज़िला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार, डॉ विवेक सचान, रीजनल कोआर्डिनेटर यूनीसेफ डा0 संदीप शाही, डी0सी0एम0 यूनीसेफ नीतेश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।