सीतापुर: औरंगाबाद गढ़ी में भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग के दौरान देखने वाले लोगों का लगा जमावड़ा

औरंगाबाद (सीतापुर): अपने आप मे कई विरासतों को समेटे औरंगाबाद स्टेट के आम देश विदेशों में जाने जाते है अब वही औरंगाबाद बहुत जल्द ही भोजपुरी सिनेमा जगत में छाने वाला है क्योंकि आज अकील मिया के आवास गढ़ी पर अन्नी फ़िल्म के बैनर तले व निर्देशक आनंद डी घटराज के निर्देशन में चल रही भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग की इस फिल्म में मुख्य ऐक्टर का किरदार निभा रहे गुंडा कर्मपुत्र जैसी सुपरहिट व कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके भोजपुरी अभिनेता विनोद यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वही मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री सुदीक्षा झा पर्दे पर नजर आएगी अनूप अरोरा,सुधा झा,सोनू पांडये,आदि कई बड़े कलाकार मौजूद रहे निर्देशक आनंद डी घटराज ने जानकारी दी कि यह फिल्म बल और बलिदान परिवारिक फिल्म है और भोजपुरी फिल्मों से अलग फिल्म बनकर तैयार होगी उन्होंने बताया कि मैने सौ से अधिक फिल्मों में निर्देशन किया है जिसमे से कई फिल्में सुपरहिट रही है और उन्हें आवड़ भी मिले हैं जिसमे उन्हें एक फ़िल्म कब होई गवना हमार में राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल किया है यह भोजपुरिया जगत की एक मात्र फ़िल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से समानित किया गया है।होली सहित कई दृश्यों का फिल्मांकन किया गया जिसमें होली पर एक गाना भी शूट किया गया *सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा ग्रामीणों का जमावड़ा* औरंगाबाद में चल रहे शूटिंग के दौरान जब स्थानीय ग्रामीणों को खबर लगी तो औरंगाबाद गढ़ी पर बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए लोग जमा हो गए और देर शाम तक डटे रहे।