शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी. सिंह द्वारा कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में थाना तालगांव व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी लहरपुर व जिला आबकारी अधिकारी सीतापुर के संयुक्त नेतृत्व मे थाना तालगांव पुलिस टीम व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा 02 अभियुक्तों 1.शुभम जायसवाल पुत्र रामकिशोर नि0 दौलतगंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 2.प्रमोद कुमार भार्गव पुत्र स्व0 शंभू दयाल नि0 ग्राम मानपुर कौडिया थाना तालगांव जनपद सीतापुर के द्वारा लिए गए घर एवं अनुज्ञापी की दुकान से लगभग 10 लाख कीमत की 971 लीटर अवैध शराब (4,833 पौव्वे), 100 अदद नकली क्यू0आर0कोड, 20 अदद नकली ढक्कन, 2,950 अदद नकली रैपर बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना तालगांव पर मु0अ0सं0 228/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शुभम जायसवाल उपरोक्त ग्राम गूरेपारा थाना तालगांव स्थित सरकारी देशी शराब ठेके का अनुज्ञापी भी है। अनुज्ञापी के लाइसेन्स के निलम्बन एवं निरस्तीकरण की कार्यवाही तत्परता पूर्वक की जा रही है।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर