सीतापुर – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्ण हुई 84 कोसी परिक्रमा की बैठक

सीतापुर- आज मिश्रिख़ के तहसील सभागार में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज व एडीएम डीआईजी जनपद हरदोई की तहसील संडीला के उप जिला अधिकारी व सीओ एवं पड़ाव के अंतर्गत आने वाले थानों के एसएचओ नव नियुक्त पहला आश्रम के महन्त बाबा नन्हकू दास उर्फ नारायण दस जोकि परिक्रमा अध्यक्ष बनाये गए व बनगढ आश्रम के महन्त संतोष दाष खाखी आदि महन्त उपस्थित रहकर अपनी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी को अवगत कराई जिसपर जिलाधिकारी ने हर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेले में किसी भी प्रकार की कमिया नही रहनी चाहिए साथ ही मिश्रिख़ तीर्थ के पुरोहित राहुल सर्मा तीर्थ पुरोहित महासभा के महामंत्री सुनील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया कि 5 वर्षो से दधीच कुण्ड तीर्थ में फटकरी चूना आदि नही डलवाया गया जिससे जल दूषित है जबकि परिक्रमार्थी इसी तीर्थ में अस्नान व आचमन करते है जिसपर जिलाधिकारी ने ईओ मिश्रिख़ को निर्देशित किया वही विडियो मिश्रिख़ ने बताया कि मिश्रिख़ परिक्रमा छेत्र में 137 हैण्डपम्प है जो सही करवाये जा रहे है और जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया कि कहि पर कोई चूक नही होनी चाहिए बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी ने बताया कि इस वर्ष मेला परिक्रमार्थी लगभग 3:00 से 3:30 लाख परिक्रमार्थी चलेंगे वही बनगढ आश्रम के महन्त ने जिलाधिकारी से आग्रह कि विगत दो वर्षों से बनाये जा रहे मेलाधिकारी राजेश कुमार को इसवर्ष भी मेलाधिकारी बनाया जाए

सीतापुर सूरज शुक्ला की खास रिपोर्ट

One Thought to “सीतापुर – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्ण हुई 84 कोसी परिक्रमा की बैठक”

  1. Suraj Shukla

    Very good

Comments are closed.