सीतापुर: कोरम पूरा न होने के कारण 20 ग्राम प्रधान वंचित रहे शपथ ग्रहण से

मिश्रित /सीतापुर: प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में जीते ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की सपथ आज नोडल अधिकारी एसडीएम गिरीस कुमार झा के निर्देश पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पर पहुंच कर पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई । विकासखंड मिश्रित की 32 ग्राम पंचायतो में कल जीते ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई गई थी । आज उसी क्रम में 19 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानो को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई गई । एडिओ पंचायत अमित चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया है । कि विकासखंड मिश्रित में कुल 71 ग्राम पंचायते आती है । जिसमें कल नोडल अधिकारी गिरीस कुमार झा ने 32 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को सपथ दिलाई थी । आज शेष बची 19 ग्राम पंचायतो में मुड़ियारा , अर्थापुर , बेलहैइया , दधनामाऊ , अकबरपुर , इस्लामनगर , सहादतनगर , शिवथान , गोहिलारी , लोधौरा , मानपुर , रामशाला , ततरोई , बिनौरा , लेखनापुर , मनिकापुर , रहिमाबाद भीखमपुर सहित 19 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को आज पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई । इस विकासखंड की शेष 20 ग्राम पंचायतों के जीते ग्राम प्रधान सपथ लेने से वंचित रह गए है । इन ग्राम पंचायतो में पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नही है । शासन के निर्देशानुसार पंचायत सदस्यों का चुनाव होने के बाद ही यहां पर सपथ ग्रहण कराई जा सकेगी ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो / सीतापुर