पुलिस अधीक्षक श्री आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी गण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में गठित थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 13.06.21 को बहुगुणा चौराहे के पास हाइवे से अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के दो अभियुक्तो 1.महताब उर्फ छोटे पुत्र समशुल नि0 मोहरसा थाना हरगांव 2.मंटर उर्फ सियाराम पुत्र कन्धई नि0 मुद्रासन थाना हरगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर सोनार मंडी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 289/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर पर कैंट स्टेशन से मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 292/21 धारा 379 भादवि से संबंधित मोटरसाइकिल सहित विभिन्न जनपदो से चोरी की गयी कुल अन्य 11 मोटरसाइकिले अभियुक्त महताब उपरोक्त के घर से बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोटरसाइकिलो को अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद रायबरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गोला में भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी किया गया था। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटर साईकिलों की चोरी करते है व कुछ समय छुपा कर रखने के बाद चोरी किये वाहनों को ग्राहको को खोजकर कम दामो पर बेच देते है। जो रुपये मिलते है, आपस मे बराबर मे बांट लेते हैँ। गाड़ियो की पहचान छिपाने के लिये कुछ गाड़ियो के नम्बर भी बदल देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी जिससे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बरामदगी व कार्यवाही के संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 293/21 धारा 41/411/413/414 भादवि एवम् मु0अ0सं0 294/21 धारा 419/420/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर