सिंपल सूट को घर में डिजाइनर बनाने के टिप्स

 अक्सर लड़कियां फैशन और मूड के मुताबिक अपने कपड़े और स्टाइल को बदलना पसंद करती हैं, लेकिन बार-बार मंहगें डिजायनर कपड़े खरीदना उनकी पॉकेट पर भारी भी पड़ता है। अगर आप भी डिजायनर कपड़े पहनना पसंद करती हैं लेकिन वो भी कम बजट में तो आज हम आपको घर में ही सिंपल सूट को डिजायनर बनाने के टिप्स बता रहे हैं।

सिंपल सूट को घर में डिजाइनर बनाने के टिप्स :

1. अगर आप भी अपने किसी सिंपल सूट को डिजायनर बनाना चाहती हैं, तो आप प्लेन कुर्ती को एम्ब्रायडरी जैकेट और डेनिम या जींस के साथ टीमआप कर सकते हैं।

2. आप अपने बोरिंग और सिंपल सूट में हैवी नेक डिजाइन बनाकर या गले पर लेस या स्टोन वर्क से उसे डिजायनर बनाने के साथ उसमें नई जान डाल सकती हैं।

3. अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाली हैं और ऐसे में आपके पास हैवी ड्रेस खरीदने का समय नहीं है, तो ऐसे में अपने सिंपल सूट को फंकी बेल्ट या स्टाइलिश वेस्ट बेल्ट से स्टाइलिश बना सकती हैं।

4. अगर आप अपने प्लेन सूट को एक नया लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में उस पर घर में ही गोल्डन या सिल्वर कलर का हैवी बार्डर या ग्लास वर्क करें।

5. अगर आप नेट पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप नेट की लांग जैकेट या फ्रंट ओपन जैकेट को अपनी फेवरेट कुर्ती के साथ टीमअप करके एक नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en