सिल्ली / रांची: सिल्ली सब्जी बाजार में हो रहा है पानी जमा सब्जी खरीदने में एवं बेचने में हो रहा है लोगों को भारी दिक्कत

सिल्ली सब्जी बाजार में पिछले कई सालों से बरसात का पानी जमा होता है ,जिससे यहां समस्या विकराल हो जाती है. यहां कोई भी अधिकारी इस बाजार को साफ सुथरा बनाने का संकल्प नहीं लेता है . देश में स्वछता अभियान चलता है लेकिन यहां इसका असर शून्य है.

आप सभी को बता दें सिल्ली सब्जी बाजार साल के 365 दिन लगता है और यहां सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है. सिल्ली के लोगों के लिए यह बाजार एक पैसा कमाने का जरिया है, इस वजह से हजारों लोगों का चूल्हा जलता है.