ईद के मौके पर बढ़ी ‘सिकंदर’ की कमाई, दूसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार

सलमान खान की ‘सिकंदर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. 30 मार्च, संडे को इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते हुए लग रहा था कि ये ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ा देगी और सॉलिड कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ‘सिकंदर’ साल की सबसे बड़ी ओपनर नहीं बन पाई, चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है. ए आर मुरुगादॉस निर्देशित ये फिल्म काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन इसकी ओपनिंग बंपर नहीं हुई. मेकर्स को लग रहा था कि ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन ये बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई. अब ‘सिकंदर’ की रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26.00 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड की कमाई की है. इसी के साथ ‘सिकंदर’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सिकंदर’ की दो दिनों की कमाई के आंकड़े ठीक-ठाक हैं लेकिन सलमान खान की फिल्मों से इससे कई गुना ज्यादा कमाई की उम्मीद की जाती है. ये फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 जिन फिल्मों ने दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की उनमें ये फिल्में शामिल हैं.